आज मुझे ऐसे ही लगा कि चलो थोड़ा देखा जाए कि पाद क्यूँ आता है, और कभी बिना आवाज़ के और कभी आवाज़ वाला क्यों ? और एक प्रश्न, वो ये कि कुछ पाद बहुत ही बदबू मारते हैं और कुछ बिलकुल भी नहीं .
तो मैंने थोड़ी खोज की और मुझे इस विषय में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिली. आप भी जान सकते हैं , बस इन्टरनेट के इस पेज पर जाइए और पता कीजिये : पाद के विषय में विभिन्न तथ्य